डॉ.ओम प्रकाश सिंह
Principal, A.N.S. College, Jehanabad
शिक्षा व्यक्ति और समाज का मणि मुकुट। शिक्षा के उन्नयन हेतु जहानाबाद के धरा पर अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय की स्थापना 1983 ई० में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह जी के द्वारा हुई थी, महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य था वंचित तथा निर्धन परिवार के बच्चों की उच्च शिक्षा सरल तथा सहज रूप से प्राप्त हो, इन्हीं संदर्भों में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखते हुए महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर है।
मेरा उद्देश्य है– सबको शिक्षा सबका विकास।
छात्रों का उद्देश्य होना चाहिए नियमित वर्ग में उपस्थित हो और विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता के मुकाम को छुए।
अभिभावक इस कड़ी के मजबूत आधार हैं उन्हें भी अपने अध्यनरत बच्चों का मार्गदर्शन,मूल्यांकन और नियंत्रण जैसे क्रियाकलापों को कठोरता से लागू करना चाहिए।